मुजफ्फरनगर| मुजफ्फरनगर जनपद के शुकतीर्थ में दोस्त के साथ घूमने गया युवक नहाते वक्त गंगा में डूब गया था। दो दिन बाद युवक का शव बरामद हो गया है। परिजनों ने मृतक के दोस्त पर गहरे पानी में धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस छानबीन में जुटी है।
मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव कूकड़ा निवासी धीर सिंह का पुत्र जसवंत (24) शनिवार को घर से दोस्त के पास जाने के लिए कहकर गया था।
देर रात परिजनों को उसके गंगा में डूब जाने की सूचना दी गई। रविवार सुबह भोपा पुलिस गंगा घाट पर पहुंची और गोताखोरों की सहायता से जसवन्त की तलाश शुरू कराई थी।
मंगलवार को जसवंत का शव बरामद हो गया है। उधर, मृतक के पिता धीर सिंह, पत्नी पूनम, परिवार के सदस्य शरबती, बंटी, बबलू, गुडिय़ा, बालकिशन और टिंकू ने गंगा में धक्का देकर हत्या करने का आरोप अंकित पर लगाया था।