मीरापुर (मुजफ्फरनगर)। भाभी की मौत के बाद गंगा बैराज पर अंतिम संस्कार कराने पहुंचे युवक की भी गंगा में डूबने से मौत हो गई। दो दिन बाद युवक का शव बरामद हुआ।
बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के मानसापुर गांव निवासी अशोक (30) बृहस्पतिवार को गंगा बैराज के निकट स्थित रावली घाट पर अपनी भाभी का अंतिम संस्कार कराने के लिए आया था। अंतिम संस्कार के बाद नहाते समय वह गंगा में डूब गया। इसके बाद से परिजन और पुलिस उसकी तलाश कर रहे थे।
शनिवार को गंगा बैराज स्थित रामराज थाने की चेकपोस्ट पर राहगीरों ने सूचना दी कि बैराज के गेट नंबर 27 में एक शव बह रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया। मृतक की शिनाख्त अशोक के रूप में हुई। थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में गम का माहौल है।