मुजफ्फरनगर। थानाक्षेत्र के गांव हंसावाला निवासी लापता मजदूर का शव 15 दिन बाद गंगा में बहता हुआ मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

रामराज थानाक्षेत्र के गांव हंसावाला निवासी 45 वर्षीय मजदूर अरविंद कुमार पुत्र हरिश्चंद्र गाँव गोकुलपुर छप्पर में एक किसान के खेतों पर फसल की रखवाली करता था। अरविंद के पुत्र रोहित ने 10 जनवरी को रामराज थाने पर अपने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई थी कि उसका पिता 3 जनवरी को रखवाली करने खेतो पर गया था किन्तु वहां से सन्दिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गया और उनके द्वारा हर सम्भव साथ पर तलाशने पर कही नही मिला। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर डॉग स्क्वायड व टीम को भी लगाया हुआ था ,परंतु कोई सफलता हाथ नहीं लगी थी। बुधवार की सुबह गांव हंसावाला निवासी युवक रोबिन अपने पशुओं को चराने के लिए जंगल की ओर जा रहा था जब वह गंगा किनारे पहुंचा तो उसे गंगा में एक शव बहता दिखाई दिया। शव देखकर उसने ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई वही सूचना पर पहुचे परिजनों ने शव की पहचान लापता चल रहे अरविंद के रूप में की। शव मिलने की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया।सूचना पर आनन-फानन में रामराज पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

“रामराज थानाध्यक्ष सुनील शर्मा का कहना है कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता लग पाएगा।