मुजफ्फरनगर। पेट्रोल पंप के सेल्समैन का शव गांव कुरथल के जंगल में मिला। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। युवक की मौत को लेकर परिवार में कोहराम मच गया।
कस्बे के बड़ौत रोड निवासी 18 वर्षीय बादल पुत्र गुलाब कश्यप पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी के पेट्रोल पम्प पर सेल्समैन था। जिसका शव गांव कुरथल के जंगल में पड़ा मिला। पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची और परिजनों से शव की शिनाख्त कराई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया है। बादल के परिजनों ने पुलिस के समक्ष हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि दो-तीन दिन पूर्व पेट्रोल पंप पर ही कुछ युवकों से बादल की कहासुनी हुई थी। उसी रंजिश में बादल की हत्या की आशंका व्यक्त की है। घटना को लेकर परिवार में मातम छाया हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। इस सम्बंध में सीओ हिमांशु गौरव का कहना है कि कस्बा निवासी बादल का शव गांव कुरथल के जंगल मे मिला है। मौत का कारण जानने के लिए शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा गया है। पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है।