मुजफ्फरनगर। पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों ने दो भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया। एक भाई को गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया है। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गांव शेरनगर निवासी पिंकी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके मकान के समीप रहने वाले आनंद की शिकायत उसके पति राजेश ने पुलिस से की थी। आरोप है कि उसका पति थाने पर तहरीर देकर आया तो आरोपी आंनद, प्रशांत, घसीटा, पूनम ने एक राय पर होकर उसके पति पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। शोर शराबा होने पर उसके पति का भाई राहुल भी आ गया। आरोपियों ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया। पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया, जहां से राजेश को मेरठ रैफर कर दिया गया है।