मुजफ्फरनगर। गंगा में स्नान करते वक्त गहरे पानी में डूब जाने से 17 वर्षीय आदित्य की मौत हो गई। युवक की मौत से गम का माहौल बन गया। परिजनों की मांग पर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई करते हुए पंचनामा भर सबको परिजनों को सौंप दिया।

समनदास आश्रम में आयोजित जयंती समारोह में भाग लेने के लिए सहारनपुर के गांव हरपाल निवासी आदित्य अपने परिजनों के साथ ट्रैक्टर ट्राली में बैठकर सोमवार की देर शाम शुकतीर्थ नगरी पहुंचा था। रात के में सत्संग सुनने के बाद सुबह 7ः00 बजे गंगा घाट पुल के निकट गहरे पानी में स्नान करने के कारण डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने समनदास आश्रम में जाकर आयोजकों को घटना से अवगत कराया, जिस पर पुलिस को सूचना दी गई।

शुकताल चौकी पर तैनात कांस्टेबल रामप्रकाश कुंतल व राजीव भाटी शव को तलाशने के लिए गंगा में छलांग लगा दी। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद दोनों पुलिसकर्मी दोपहर एक बजे शव को ढूंढ पानी से बाहर ले आए। शव को देखते ही पिता विनोद माता सीमा भाई अंशुल बहन निशा आदि परिजनों के बीच गम पसर गया। चौकी प्रभारी ललित कुमार ने बताया कि परिजनों की मांग पर पंचनामा भरकर कर शव परिजनों को सौंप दिया। गमगीन हालात में परिजन युवक आदित्य के शव को ट्रैक्टर ट्राली में रख अपने गांव ले गए हैं जहां पर उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।