मुजफ्फरनगर। शादी के बाद चल रहे विवाद के बीच बेटी की ससुराल गये पिता की मौत हो गयी, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। मृतक के पुत्र ने जीजा व ससुरालजनों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की माँग की है। सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
भोपा थाना क्षेत्र के गाँव रहमतपुर निवासी राहुल ने थाने पर तहरीर देकर बताया कि दीपिका शर्मा की शादी तीन वर्ष पूर्व छछरौली निवासी युवक मोहित शर्मा से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही ससुरालजनों ने दीपिका के मायका पक्ष पर दहेज में कार देने का दबाव बनाया। जिसे लेकर कई बार समाज के लोगों ने समझौता भी कराया, किन्तु ससुरालजन नहीं माने। ससुरालजनों की प्रताड़ना से तँग आकर दो वर्ष से दीपिका शर्मा अपने मायका में रह रही थी। रविवार की सुबह दीपिका शर्मा के पिता 56 वर्षीय सुकेश शर्मा भाई राहुल व नाथीराम, बालेश, मनोज छछरौली में मोहित के घर पहुँचे तथा दीपिका को लाने के सम्बन्ध में बात कर रहे थे कि पति मोहित उसका भाई, पिता व माता ने जोर-जोर से चिल्लाते हुए सुकेश व उसके साथ आये व्यक्तियों के साथ हाथापाई शुरू कर दी व सुकेश को धक्का दिया। गिर जाने से सुकेश की छाती पर गम्भीर चोट आई और सुकेश की मौत हो गयी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।
छछरौली आए सुरेन्द्र सिंह ने पुलिस को बताया कि वह सुकेश शर्मा के साथ आए थे, जहां विवाहिता दीपिका को लाने को लेकर बात हो रही थी कि सुकेश शर्मा की तबियत अचानक बिगडने लगी तो पानी पिलाने का प्रयास किया गया किन्तु अचानक ही सुकेश शर्मा पीछे की ओर गिर गए तथा उनकी मौत हो गई।