मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के बुढाना मोड़ स्थित अंकुर फर्टिलाइजर्स फैक्ट्री में एक मजदूर की गैस पाइपलाइन फटने से दर्दनाक मौत हो गई।
यह मामला बीती रात का बताया जा रहा है। गंभीर रूप से घायल मजदूर को रात्रि में मेरठ के लिए रेफर किया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है। मृतक का नाम विक्की है और मृतक के दो छोटे बच्चे भी हैं।