शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली बस स्टेंड स्थित शराब ठेके के पास शुक्रवार सुबह एक अधेड़ का शव पड़ा मिला। अधेड़ के पास ही कबाड़ का थैला पड़ा हुआ था। जांच करने पर पता चला कि वह काफी समय से वहीं रहकर सड़क किनारे से पन्नी व कूड़ा बीनकर बेचते हुए अपना पेट भर रहा था।
रोजाना की तहरीर बृहस्पतिवार रात वह सड़क किनारे पर सोया और वहीं उसकी मौत हो गई। प्रथम दृष्टया बीमारी से मौत की आशंका जताई जा रही है।