मुजफ्फरनगर। भांजी की शादी के कार्ड बांटकर वापस लौटते समय बाइक कार की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एक अन्य घटना में भी एक बाइक सवार की दर्दनाक हादसे में मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली निवासी 20 वर्षीय प्रमोद पुत्र जगबीर कश्यप अपने रिश्तेदार सागर उर्फ संजीव कश्यप पुत्र रामपाल कश्यप निवासी गांव पलड़ी जनपद बागपत के साथ बाइक पर सवार होकर रिश्तेदारियों में शादी के कार्ड बांटकर वापस घर जा रहे थे। जब वह गांव बड़ौदा और मिंडकाली के बीच पहुंचे, तो उनकी बाइक विपरीत दिशा से आ रही कार की चपेट में आ गई। जिसमे प्रमोद कश्यप की मौत हो गई। सागर गंभीर रूप से घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर प्रमोद कश्यप के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए भेज दिया। जबकि परिजनों ने घायल सागर को बुढ़ाना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उधर, नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड पर तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। गंभीर घायल को लेकर पुलिस जिला अस्पताल में पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
शाहपुर थानाक्षेत्र के गांव बरवाला निवासी सोनू नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भोपा रोड स्थित अग्रवाल पेपर मिल में नौकरी करता था। गुरूवार देर रात वह ड्यूटी खत्म कर बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही सोनू भोपा रोड पर पहुंचा तो पीछे से तेज गति से जा रहे ट्रक ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जेब से मिले कागजों के आधार पर पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।