मुजफ्फरनगर। खतौली के वाल्मीकि समाज के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से मिलकर समाज को अलग से दो प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग की है।

मनोज सौदाई एडवोकेट के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय राज्यमंत्री को ज्ञापन दिया, जिसमें कहा गया है कि वाल्मीकि समाज सदियों से उपेक्षित है। इस समाज का सामाजिक और आर्थिक स्तर उठाने के लिए अलग से आरक्षण दिया जाना जरूरी है।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने मामले को मुख्यमंत्री के पास पहुंचाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में बंटी गहलौत, अमित बेनीवाल, सोनू सरवट, राजू प्रधान, अरुण राजा, सागर वाल्मीकि, सचिन पाहीवाल प्रधान तुलहेड़ी व प्रदीप महरोल आदि मौजूद रहे।