गाजियाबाद। यूपी के गाजियाबाद में एक महिला के साथ 5 लोगां द्वारा दो दिन तक कथित तौर पर गैंगरेप किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि दुराचारियों ने महिला के प्राईवेट पार्ट में लोहे की रॉड तक घुसा दी ओर उसे बोरे में बंद कर सडक पर फेंक दिया। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के अनुसार महिला के साथ दुष्कर्म के बाद गुप्तांग में रॉड डालने की घटना भी सामने आई है। वहीं गाजियाबाद के एसपी ने प्रथम दृष्टया मामले को संदिग्ध मानते हुए जांच की बात कही है।

दिल्ली से सटे गाजियाबाद से सनसनीखेज खबर सामने आई है। गाजियाबाद के ननंदग्राम इलाके में एक महिला को पांच लोगों ने कार से अगवा कर लिया और दो दिन तक सामूहिक दुष्कर्म किया। आरोपियों ने महिला के गुप्तांगों में लोहे की रॉड भी डाली। आरोपी महिला हो अधमरी अवस्था में आश्रम रोड के पास फेंक कर फरार हो गए। यूपी 112 से थाना पुलिस को इसकी सूचना मिली। महिला दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती है। पुलिस का कहना है कि महिला दिल्ली के नंदनगरी इलाके की रहने वाली है। वह नंदग्राम क्षेत्र में अपने भाई के यहां आई थी। लौटते समय कुछ लोगों ने उसे उठा लिया।

पूछताछ में पता चला कि आरोपी महिला के पूर्व से ही परिचित हैं। मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने मामले में गाजियाबाद पुलिस को नोटिस जारी किया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट भी किया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली की लड़की गाजियाबाद से रात में वापस आ रही थीए जब उसे जबरन गाड़ी में उठा ले गए। पांच लोगों ने दो दिन सामूहिक दुष्कर्म किया। उसके गुप्तांगों में रॉड डाली गई। जिस वक्त वह सड़क किनारे बोरी में मिली तब भी रॉड उसके अंदर थी। वह अस्पताल में जिंदगी के लिए लड़ रही है। एसएसपी गाजियाबाद को नोटिस जारी किया है।

इस पूरी घटना के संबंध में गाजियाबाद पुलिस की ओर से आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा गया कि दिनांक 18.10.22 को समय करीब 03.30 बजे डायल 112 के माध्यम से सूचना मिलने पर तत्काल स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर महिला को एमएमजी अस्पताल गाजियाबाद मे उपचार/मेडिकल परीक्षण हेतु ले जाया गया जहां पर महिला द्वारा एमएमजी अस्पताल मे अपना मेडिकल परीक्षण कराने से इन्कार कर दिया गया व एमएमजी अस्पताल द्वारा मेरठ मेडिकल अस्पताल जनपद मेरठ मे रेफर किए जाने के बावजूद अपने परिचय के दिल्‍ली स्थित अस्पताल मे अपना मेडिकल परीक्षण/उपचार कराया जा रहा है।

थाना नंदग्राम पुलिस द्वारा दिल्‍ली स्थित अस्पताल से सम्पर्क कर महिला की मेडिकल परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है व वहां के चिकित्सो से वार्ता कर मेडिको लीगल साक्ष्य एकत्र किये जा रहे है। उक्त महिला द्वारा पहले अपने पूर्व से परिचित दो व्यक्तियो द्वारा घटना कारित करना बताया गया। इसके उपरान्त इनके भाई द्वारा इनके पूर्व से परिचित 03 अन्य व्यक्तियों का घटना मे शामिल होना बताकर कुल 05 व्यक्तियो के विरुद्र तहरीर दी गई जिसके आधार पर थाना नंदग्राम पर अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस द्वारा नामजद अभियुक्त को हिरासत में लिया गया है व अन्य 04 व्यक्तियो को हिरासत मे लेकर पूछताछ की जा रही है। नामजद दिल्‍ली निवासी 05 अभियुक्त महिला के पूर्व से परिचित है व इनका दिल्‍ली स्थित मकान को लेकर सम्पत्ति विवाद काफी समय से चल रहा है, जिसके सम्बन्ध मे माननीय न्यायालय कडकडडूमा, दिल्‍ली मे वाद विचाराधीन है। पुलिस द्वारा मेडिको लीगल साक्ष्य एवं घटना के सभी पहलुओ पर गहनता से जांच की जा रही है व पूर्व से चल रहे सम्पत्ति विवाद के पहलु पर भी गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस द्वारा सभी पहलुओ पर जांच कर निष्कर्ष/साक्ष्यो के आधार पर घटना का शीघ्र सफल अनावरण किया जायेगा।