जैन समाज के लोगों ने सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजकर मांग की है कि महावीर जयंती पर मांस की दुकाने बंद रखी जाएं। साथ ही बूचड़खानों को भी बंद रखने की मांग की गई।
बुधवार को कलक्ट्रेट पहुंचे जैन समाज के लोगों ने प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जैन समाज के लोगों ने डीएम के माध्यम से सीएम योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन में कहा कि 14 अप्रैल को जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी के 2622 वें जन्म कल्याणक महावीर जयंती पर पशु पक्षी के वध एवं मांस मछली क्रय विक्रय और सभी बूचड़खानों को बंद रखने के साथ शराब की दुकानों को भी बंद रख ड्राई डे घोषित किया जाए। उन्होंने कहा कि भगवान महावीर ने पूरे विश्व को अहिंसा का पाठ पढाया था। उन्होंने प्रेम और दया का जो सूक्ष्म और बहुआयामी प्रतिपादन किया वह आज भी अत्याधिक प्रसांगिक है। उन्होंने कहा कि उनका जन्म कल्याणक प्रतिवर्ष चेत्र शुक्ल त्रेयदशी को पूरे विश्व में हार्दिक श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। कहा कि जैन धर्म एवं महावीर स्वामी का हमेशा संदेश रहा है कि जियो और जीने दो। इस संदेश को मानते हुए प्रदेश एवं जिले में महावीर जयंती पर मास और मदिरा पर प्रतिबंध की मांग मानी जाए। सर्वेश जैन, रोहित जैन, शुभम भारद्वाज, अजय कुमार, अशोक कुमार जैन आदि शामिल रहे।