मुजफ्फरनगर। सावन के महीने में जनपद में मीट की दुकानों को बंद कराने और शराब की दुकानों पर पर्दा डलवाने की मांग करते हुए आज शिवसैनिकों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए डीएम कार्यालय पहुंचे शिवसैनिकों ने जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा के नेतृत्व में एडीएम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि युवकों से कार्य कराने वाले ब्यूटी पार्लरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं हुई तो ब्यूटी पार्लरों की जांच का काम शिवसैनिक करेंगे।
शिवसेना ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम तीन सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिवसेना ने मांग की है कि कोरोना महामारी व लाकडाउन के चलते गरीब, किसान और मजदूर वर्ग आर्थिक संकट से गुजर रहा है। किसानों व मजदूरों की आर्थिक स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए उनके समस्त प्रकार के ऋण माफ किए जाएं एवं जनपद में संचालित ब्यूटी पार्लर की जांच कराकर उनमें कार्यरत युवकों को व ऐसे ब्यूटी पार्लर संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। महिला ब्यूटी पार्लर में सिर्फ महिलाओं से ही कार्य कराया जाए और हिंदुओं की आस्था को देखते हुए सावन महीने में सभी प्रकार की मांस की दुकानों को बंद किया जाए। शराब की दुकानों की पर्दाकंसी की जाए।
जिला प्रमुख बिट्टू सिखेड़ा ने कहा कि यदि प्रशासन ब्यूटी पार्लर व मीट/मांस की दुकानों पर कार्यवाही नहीं करेगा, तो शिवसेना अपने स्तर से अभियान चलाकर ब्यूटी पार्लरों की जांच करेगा एवं मीट/मांस की दुकानों पर तालाबंदी भी करेगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से जिला उपप्रमुख राजीव गर्ग, विनय बिंदल, मनीष बालियान, जल सिंह वर्मा, अशोक गुप्ता, मनोज गुप्ता,नवीन कश्यप,विनोद वत्स, भीम तिलोरा, भूपेश त्यागी, राहुल पांडे, सतीश वर्मा, संदीप ठाकुर, गोविंद पाल विशाल त्यागी, सौरभ राजपूत, आकाश, सूरज, अमित कलसानिया, कपिल, रूपराम कश्यप, सोनू वर्मा, मुकेश जैन, राधेश्याम कश्यप आदि शिव सैनिक मौजूद रहे ।