मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में डीएवी कॉलेज के स्टूडेंट्स ने छात्र संघ चुनाव कराने की मांग की। आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने कॉलेज प्रशासन पर छात्र अधिकारों के हनन का आरोप लगाया। चुनाव कराने की मांग की। प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा, “पड़ोसी राज्यों हरियाणा, उत्तराखंड और दिल्ली में छात्र संघ चुनाव हो रहे हैं। यहां क्यों नहीं हो रहा है।
स्टूडेंट्स ने कहा, “कॉलेज का प्रशासिनक तंत्र छात्र हितों पर कुंडली मारे बैठा है। उनकी संगठनात्मक शक्ति को विकसित नहीं होने दिया जा रहा। कॉलेज में 5 साल से छात्र संघ चुनाव नहीं कराए गए। लिंगदोह समिति की सिफारिशों के आलोक में छात्र संघ चुनाव कराए जाएं।”
छात्र वीशु मलिक के नेतृत्व में कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने संघ चुनाव की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। वीशु मलिक के नेतृत्व में डीएवी कॉलेज प्राचार्य को चुनाव कराने की मांग संबंधित ज्ञापन दिया गया।
सवाल उठाया कि जब शिक्षक संघ के चुनाव कराए जा सकते हैं, तो छात्र संघ के क्यों नहीं। उन्होंने कहा कि छात्रों की संगठनात्मक शक्ति को विकसित नहीं होने दिया जा रहा। ताकि कालेज प्रशासनिक तंत्र अपनी मनमानी करता रहे। कहा कि छात्रों के उत्पीड़न पर लगाम नहीं लग पा रही। छात्र-छात्राओं ने कालेज प्राचार्य को संघ चुनाव कराए जाने की मांग करते हुए ज्ञापन सौंपा। कुनाल, सार्थक त्यागी, नितिन, विजय धीमान, मिर्जा असजद, अमन सईद, काजी अबरार, रहमान, साबिर आदि शामिल रहे।