मुजफ्फरनगर। ईंट भट्टा व्यवसायी आज अपनी समस्याओं को लेकर केन्द्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से उनके आवास पर मिले और मुजफ्फरनगर जनपद को एनसीआर के दायरे से बाहर निकलवाने के लिए मांग करते हुए ज्ञापन सौपा। इसके साथ ही प्रस्तावित जीएसटी दरों में बढ़ोतरी पर विचार करने केन्द्रीय मंत्री से चर्चा भी की गई।
शनिवार को प्रातः 11ः00 बजे आंदोलन जनकल्याण के संयोजक एवं ईंट निर्माता कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रमोद कुमार दो प्रमुख समस्याओं को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री डा. संजीव बालियान से उनके आवास पर मिलने पहुंचे। उन्होंने मंत्री संजीव बालियान से कहा कि फिलहाल हमारे पास सही मौका है, अपने जिले मुजफ्फरनगर को एनसीआर के दायरे से बाहर करवाया जाये। उन्होंने बताया कि क्योंकि 13 अक्टूबर 2021 को एनसीआर योजना बोर्ड की जो बैठक हुई है उसमें निर्णय लिया गया है कि एनसीआर का दोबारा परिसीमन किया जाये। इसमें अभी फैसला विचाराधीन है। उन्होंने राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान से कहा कि जिले की समस्याओं से आप अच्छी तरह वाकिफ है कि किस तरह से एनसीआर के प्रावधानों से हर वर्ग का आदमी पीड़ित है। उन्होंने आगे कहा कि हम बातचीत से समस्याओं का समाधान चाहते है या तो आप हमारी इसमें मदद करें वरना हम लोग संघर्ष पथ पर आगे बढ़ेंगे।
भट्टों पर 5 परसेंट से सीधे 12 पर्सेंट प्रस्तावित जीएसटी बढ़ोतरी पर भी उन्होंने मंत्री डा. संजीव बालियान के समक्ष कारोबारियो ंकी समस्याओं को रखते हुए उनसे आग्रह किया कि अभी इस पर नोटिफिकेशन जारी नहीं हुआ है, इसलिए समय रहते हमारी इस समस्या को भी केंद्रीय वित्त मंत्री तक पहुंचाने में मदद करें। इस चर्चा के दौरान उठाई गई समस्याओं पर केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने उनको भरोसा दिया कि एनसीआर परिसीमन पर योजना बोर्ड के अधिकारियों से बात की जायेगी, जीएसटी बढ़ोतरी पर उन्होंने कहा कि यह एक बड़ा विषय है फिर भी मैं प्रयास करूंगा कि सरकार को इसको लेकर उठ रही जनभावनाओं से अवगत कराते हुए कुछ राहत दिलाई जा सके। इस मौके पर समिति पदाधिकारी सहित काफी लोग मौजूद रहे।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>