चरथावल। धीर सिंह संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी को तहरीर दी है। आरोप है सहारनपुर में धरना प्रदर्शन के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने सवर्ण समाज के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। धीर सिंह पुंडीर संघर्ष समिति के अध्यक्ष अंकुर राणा ने कहा कि इस तरह के लोग देश में जातिवाद का जहर घोलना चाहते हैं। यह कार्य योजनाबद्ध तरीके से किया जा रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ रासुका की मांग की है।
सौरभ पुंडीर ने कहा कि भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने अमर्यादित बयानों से समाज की भावना आहत हुई है। धरने पर कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया। कार्यकर्ताओं ने आरोपियों पर रासुका लगाकर जेल भेजने की मांग की है। धीरज राणा, शुभम प्रधान, मोनू राणा, बादशाह, आकाश राणा, नितिन, गौरव, अंकित आदि मौजूद रहे।