मुजफ्फरनगर। इस साल सावन की कांवड यात्रा के आयोजन को लेकर उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रतिबंध लगाये जाने की निंदा करते हुए हिन्दू महासंघ ने मुख्मयंत्री योगी आदित्यनाथ से इस बार कांवड यात्रा पौराणिक तीर्थ नगरी और श्रीमद भागवत क्षेत्र शुकतीर्थ से प्रारम्भ कराने की मांग की है।
हिन्दू महासंघ के संरक्षण मनीष चौधरी के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंची हिन्दूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को सौंपा। हिन्दू महासंघ ने कहा कि इस वर्ष उत्तराखंड सरकार ने कांवड यात्रा के आयोजन पर प्रतिबंध लगाकर, करोड़ों हिन्दुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई है। महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आग्रह किया गया है कि वह कांवड यात्रा सकुशल और भव्य तरीके से कराने को लेकर प्रयासरत हैं। ऐसे में कांवड यात्रा को हरिद्वार से आयोजित नहीं किया जा सकेगा। तो कांवड यात्रा धार्मिक तीर्थ स्थल शुकतीर्थ से गंगाजल भरवाकर प्रारम्भ कराई जाये। शुकतीर्थ महाभारत का इतिहास समेटे हुए हैं।
उन्होंने कहा कि इस निर्णय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में युवाओं और ग्रामीणों को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। शिवभक्तों को यात्रा करने में आसानी होगी और शुकतीर्थ का भी जीर्णोद्धार हो सकेगा। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सुरेन्द्र मित्तल, केपी चौधरी, ओमप्रकाश मिश्रा, एसके अग्रवाल, ब्रजबिहारी अत्री, अमित तिवारी, अमन वर्मा, विक्की चावला, राजकुमार कालरा, अरविन्द कुमार आदि शामिल रहे।