मुजफ्फरनगर। विद्युत विभाग में मीटर रीडर के रूप में काम कर रहे युवकों ने आज जीआईसी मैदान पर एकत्र होकर अपनी समस्याओं के निराकरण की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। मीटर रीडरों ने विभागीय अफसरों पर मानसिक और आर्थिक शोषण करने के आरोप लगाये।
सोमवार को सैंकड़ों मीटर रीडर जीआईसी मैदान पर अधीक्षण अभियंता ग्रामीण के कार्यालय के समक्ष एकत्र हुए और अपनी समस्याओं को लेकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। मीटर रीडरों ने कहा कि वह विद्युत विभाग में प्राइवेट कंपनी के अधीन कार्य करते हैं। मीटर रीडर के रूप में वह एक मुख्य कड़ी की भूमिका निभाते हैं, लेकिन काम के अनुरूप उनको न तो वेतन समय से और पूरा मिल पाता है और न ही उनको अन्य सुविधा दी जाती हैं। उन्होंने कहा कि वह विभागीय स्तर पर राजस्व निकालने में भी भूमिका निभा रहे हैं। इसके बावजूद भी उनका शोषण हो रहा है। मीटर रीडरों ने जीआईसी मैदान पर नारेबाजी करते हुए हंगामा भी किया। हंगामे की सूचना पर पुलिस कर्मी भी वहां पहुंचे। उपनिरीक्षक ने बिजली दफ्तर पर काम छोड़कर प्रदर्शन कर रहे मीटर रीडरों को समझा बुझाया और उनकी समस्या को सुना।