मुजफ्फरनगर। जिले में वायरल और डेंगू का प्रकोप फैल रहा है। रविवार को भी जिले में डेंगू का एक मरीज पॉजीटिव पाया गया। वहीं, मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी सबसे अधिक मरीज बुखार के पहुंचे। 1400 से अधिक मरीजों ने आरोग्य मेले में परामर्श लिया। डॉक्टरों ने बचाव के तरीके बताए।
रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगने वाले आरोग्य मेले में 1413 मरीजों ने उपचार लिया। इनमें सबसे अधिक मरीज बुखार के पहुंचे। आरोग्य मेले में 607 पुरुष, 474 महिलाएं और 332 बच्चों ने परामर्श लिया। सबसे अधिक 476 मरीज बुखार और अन्य बीमारी और 247 त्वचा की समस्या लेकर पहुंचे। खांसी, नजला और जुकाम भी लोगों को परेशान कर रहा है। इसके अलावा बुखार, सांस, मधुमेह, त्वचा, गैस्ट्रो, पेट दर्द, सिर सर्द, बदन दर्द, चर्म रोग, सर्दी खांसी, ब्लड प्रेशर आदि बीमारी से ग्रस्त मरीजों ने उपचार लिया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जिले की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आरोग्य मेले में मरीजों को उपचार दिया गया है। इसी के साथ गर्भवती महिलाओं और अन्य बुखार के मरीजों की भी जांच करा औषधि वितरित की गई।

जिले में डेंगू का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। रविवार को भी एक मरीज डेंगू पॉजीटिव पाया गया। पचेंडा रोड पर रहने वाले मरीज की जांच रिपोर्ट डेंगू पॉजीटिव मिली। जिसके बाद अब जिले में डेंगू मरीजों की संख्या 16 हो गई है। जुलाई माह में दो, अगस्त में 11 और सितंबर माह में तीन मरीज डेंगू पॉजीटिव पाए गए हैं।

रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगाए गए मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में भी बुखार के मरीजों की जांच कराई गई। सभी पीएचसी पर डेंगू का पता लगाए जाने के लिए बुखार के मरीजों की लक्षण देखते हुए जांच कराई गई। इसी के साथ लोगों को डेंगू से बचाव के लिए भी जागरूक किया गया और उन्हें बचाव के टिप्स दिए गए।

ये बरतें सावधानियां
– कूलर एवं पानी की टंकियों को खाली कर साफ करें

– सोते समय मच्छरदानी का उपयोग जरूर करें

– घरों या आसपास जहां कहीं भी पानी भरा हो, उसे सुखा दें

– गमलों के नीचे रखे बर्तनों में से पानी को नियमित सुखाएं

– पानी की टंकी के ढक्कन बंद रखें और सप्ताह में एक दिन इसको खाली करें

– पुराने टायर, बर्तनों को हटा दें या फिर उनमें इकट्ठा पानी को सुखा दें।

– दरवाजों व खिड़कियों पर जाली लगवाएं।

– पूरी आस्तीन के कपड़े पहनकर रहें।