मुजफ्फरनगर जिले के लोग बुखार से तप रहे हैं। शनिवार को तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। स्वास्थ्य विभाग ने मरीजों के घर के आसपास जागरूकता अभियान चलाया है। अब तक जनपद में 89 लोगों को डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि निजी डॉक्टर रोजाना शाम पांच बजे भर्ती मरीजों की जानकारी देंगे।
शहर से लेकर देहात तक बुखार से मौत के मामले सामने आए हैं, लेेकिन स्वास्थ्य विभाग ने अभी तक डेंगू या किसी अन्य बुखार से मौत की पुष्टि नहीं की है। बुखार का प्रकोप बना हुआ है।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अलका सिंह ने बताया कि शनिवार को जिला अस्पताल की लैब की जांच में तीन मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। तीनों का उपचार शुरू करा दिया है। तीनों की हालत पर नजर रखी जा रही है। एलाइजा से डेंगू की पुष्टि के अब तक 89 मामले सामने आ चुके हैं।
उधर, शनिवार को जिला अस्पताल की ओपीडी में बुखार के मरीजों की कतार लगी रही। सैकड़ों मरीजों ने परामर्श लिया। खालापार से पहुंची रईसा का कहना है कि बुखार से परिवार के अधिकतर सदस्य पिछले एक सप्ताह से बीमार हैं।
स्वामी कल्याण देव जिला चिकित्सालय के डेंगू वार्ड में सात मरीज भर्ती है, जिनका उपचार किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी ने बताया कि ठीक होने के बाद कई मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है।
सीएमओ डॉ. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि बुखार की स्थिति को देखते हुए रोजाना रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश शासन ने दिए हैं। आईएमए की अध्यक्ष डॉ. ललिता माहेश्वरी के साथ बैठक हुई है। तय किया गया है कि निजी डॉक्टर अपने यहां भर्ती मरीजों की रिपोर्ट रोजाना शाम पांच बजे तक सीएमओ कार्यालय में उपलब्ध कराएंगे।
स्वास्थ्य विभाग डेंगू की एलाइजा जांच के बाद ही पुष्टि करता है, जबकि निजी डॉक्टर कार्ड की जांच के बाद ही पॉजिटिव मानकर उपचार करते हैं। तय किया गया है कि कार्ड वाले मरीजों की भी गिनती होगी और इनका रिकॉर्ड रखा जाएगा।