मुजफ्फरनगर। अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए विधायकों के खाते में डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये की पहली किश्त पहुंच गई है। छह विधायकों ने अपनी विधानसभा के काम भेज दिए हैं, लेकिन अभी तक एमएलसी वंदना वर्मा ने प्रस्ताव नहीं भेजे हैं। अधिकतर प्रस्ताव इंटरलॉकिंग और सीसी रोड के हैं।
निधि की पहली किश्त मिलते ही जिले के छह विधायकों ने जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) कार्यालय में अपने प्रस्ताव जमा करा दिए हैं। अधिकतर विधायकों के विकास कार्य सीसी रोड और खडंजे तक ही सिमटे हुए हैं। कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने शहर में सार्वजनिक शौचालय और दो धर्मशालाओं में काम के लिए भी अपनी निधि से प्रस्ताव दिए हैं।
चरथावल के सपा विधायक पंकज मलिक ने जरूर दो बीमार लोगों की मदद के लिए हाथ बढ़ाए हैं। एमएलसी वंदना वर्मा अभी तक प्रस्ताव देने में सबसे ज्यादा फिसड्डी हैं। डीआरडीए ने उन्हें पत्र भेजकर प्रस्ताव मांगे हैं। वहीं बुढ़ाना विधायक के हिंडन नदी में पुलिया दबवाने के दो प्रस्तावों पर अभी संशय बना हुआ है।
किस विधायक ने कितने दिए हैं काम
विधायक प्रस्ताव
कपिल देव अग्रवाल 32
अनिल कुमार 22
चंदन चौहान 22
पंकज मलिक 21
विक्रम सैनी 18
राजपाल बालियान 11
वंदना वर्मा 00
चरथावल के सपा विधायक पंकज मलिक ने अपने क्षेत्र के दो लोगों की बीमारी में मदद के लिए भी हाथ बढ़ाए हैं। कैंसर पीड़ित व्यक्ति की मदद के लिए करीब डेढ़ लाख और एक अन्य व्यक्ति के ऑपरेशन के लिए 65 हजार रुपये की मदद का प्रस्ताव दिया है।
विधायक पंकज मलिक ने अपने क्षेत्र के तावली और लड़वा गांव के लिए ट्रांसफार्मर, जबकि मीरापुर के विधायक चंदन चौहान ने अपने क्षेत्र के नंगला बुजुर्ग में ट्रांसफार्मर का प्रस्ताव दिया है।
बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान ने डूंगर गांव में दो सौ मीटर की सीसी रोड का प्रस्ताव दिया है। जिसकी लागत करीब 15 लाख रुपये है।