मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में ढाबा संचालक के बेटे को मामूली बात पर ट्रैक्टर ट्रॉली सवार दो युवकों ने गोली मार दी। घायल युवक को मेरठ उपचार के लिए ले जाया गया है।
सीओ हिमांशु गौरव ने बताया कि बागोवाली क्षेत्र में भोपा बाइपास पर खतौली के नंगला रुद्र निवासी सनव्वर का ओम शिवा वैष्णो नाम से ढाबा है। ढाबे के पास बाहर कुछ लकड़ी पड़ी थी, जिन्हें मंगलवार शाम ट्रैक्टर ट्राली लेकर पहुंचे दो युवक उठाने लगे। सनव्वर ने उन्हें रोकना चाहा तो वह कहासुनी करने लगे। इसी बीच सनव्वर का पुत्र आदिल वहां जा पहुंचा। उसने भी युवकों को विरोध किया।
आरोप है कि ट्रैक्टर ट्राली लेकर आने वाले एक युवक ने तमंचे से आदिल पर गोली चला दी। गोली आदिल के पेट में लगी। इसके बाद हमलावर दोनों युवक ट्रैक्टर ट्राली छोड़ कर फरार हो गए। सीओ ने बताया कि घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर किया गया हैं। अभी घटना के बारे में तहरीर नहीं आई हैं।