
नई दिल्ली. नेपाल के रास्ते भारत आई पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. सीमा हैदर ने कहा, ‘मैंने दिखावे के लिए कुछ नहीं किया. सिर्फ दिखावे के लिए रक्षाबंधन का त्योहार नहीं मनाया. कैमरे के सामने तो मैं अब आई हूं. जब मैं कैमरे के सामने नहीं थी, सिर्फ सचिन की पत्नी थी. तब भी यहीं सब करती थी. मैं पाकिस्तान में करवा चौथ मनाती थी. यह तो किस्मत की बात है मैं कैमरे के सामने आ गई. नोएडा आई तो एक वकील के पास गए थे. हमने उनसे कोर्ट मैरिज की बात कही थी. मैंने अपने सारे डॉक्यूमेंट उनको दिखाए थे. सब बताया था कि मैंने वीजा के लिए अप्लाई किया था. सब कुछ बताया. तब उन्होंने कहा था कि ठीक है तुम्हारी शादी करवा देंगे. बाद में पुलिस को उन्होंने बताया. तब भी पूरी कानूनी प्रक्रिया फॉलो करना चाहती थी.
सीमा हैदर ने कहा, ‘मैं चाहती थी मेरे बच्चे स्कूल जाएं. इसका यह मतलब नहीं है कि मैं दिखावे के लिए मंगलसूत्र पहनती हूं या मांग में सिंदूर लगाती हूं. यब सब नागरिकता के लिए नहीं है. मैं हिंदू धर्म से प्यार करती हूं. मुझे इसमें सुकून और काफी शांति मिलती है. बहुत कुछ सीख रही हूं. काफी कुछ पाकिस्तान में भी सीखा है. मुझ पर किसी तरह है कोई दबाव नहीं है. मैं अपनी मर्जी से पिछले 2 साल से हिंदू धर्म को फॉलो कर रही हूं. मेरी इच्छा थी कि मैं यह सब त्योहार मनाऊं. पाकिस्तान में तो मैं यह सब नहीं कर सकती थी. मेरी पाकिस्तान की एक दोस्त भी इस बात का गवाह है. मैं वहां उसके घर के मंदिर जाती थी.’
धमाकेदार ख़बरें
