नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका के खिलाफ रविवार को खेले जाने वाले दूसरे टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग XI पर सभी की नजर रहने वाली है. टीम को पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था, ऐसे में टीम इंडिया में बदलाव देखने को मिल सकते हैं. इन सब के बीच एक पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने दिनेश कार्तिक को ही टीम से बाहर करने की बात कही है.
टीम इंडिया को पहले मैच में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा,’आपने दिनेश कार्तिक को पहले मैच में खिलाया है, तो आप उसको और मौके देंगे. लेकिन मुझे लगता है कि दीपक हुड्डा को भी मौका दिया जा सकता है, क्योंकि जैसी फॉर्म में वह थे उसे देखते हुए. वे युवा है, लेकिन अगले मैचों में बदलाव की कोई जरूरत नहीं.’
आईपीएल 2022 में दीपक हुड्डा लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का हिस्सा थे और गौतम गंभीर इस टीम के मेंटॉर थे. हुड्डा के लिए आईपीएल का ये सीजन उनके करियर का सबसे बेस्ट सीजन रहा है. इस सीजन में उन्होंने 15 मैचों में 32.21 की औसत से 451 रन बनाए. उन्होंने 136.67 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हुए इस सीजन में 4 अर्धशतक भी लगाए.
दिनेश कार्तिक की घातक फॉर्म को देखते हुए ही उन्हें टीम इंडिया में मौका मिला है. कार्तिक ने तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी की है. IPL 2022 में उन्होंने आरसीबी (RCB) टीम की तरफ से खेलते हुए 16 मैचों में 330 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 मैच में उन्हें ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला था.