मुजफ्फरनगर। नगर पंचायत मीरापुर की पानी की टंकी पिछले कई माह से दूषित पानी उगल रही है,टंकियों में आ रहे दूषित पानी से बिमारियां फैलने की आशंका बन रही है वार्ड 7 के लोगों का आरोप है कि पानी की टंकी में आ रहे दूषित व गन्दे पानी की शिकायत उन्होंने कई बार नगर पंचायत कार्यालय में की है किन्तु आज तक कोई सुनवाई नही हुई है।
कस्बा मीरापुर में नगर पंचायत द्वारा दी जा रही पानी की सप्लाई में पिछले करीब 6 माह से दूषित पानी आ रहा है।नगर पंचायत की पानी की टंकियों से निकलने वाला पानी बिल्कुल पीला व दूषित दिखाई पड़ता है।इतना ही नही पानी मे गंदगी व कीड़े भी निकल रहे है।कस्बें के वार्ड 7 में पुराने वन विभाग कार्यालय के समीप स्थित बस्ती के लोगों का आरोप है कि नगर पंचायत की टंकियों में आने वाला पानी बिल्कुल गंदा व दूषित है जो किसी भी प्रकार से प्रयोग में लेने योग्य नहीं है।इसी बस्ती के रहने वाले मनोज गिरी का कहना है कि वह कई बार नगर पंचायत कार्यालय में दूषित पानी आने की शिकायत दर्ज करा चुका है किंतु आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।मोहल्लेवासी ब्रजपाल चौधरी,बिटटू धीमान, मनोज गिरी,योगेश कुमार,नीतू,अशोक ,राजबाला,सुशीला,अनिता देवी
अमित सैनी,वीरसिंह प्रजापति आदि का आरोप है कि दूषित पानी पीने योग्य नहीं है तथा इससे लगातार बीमारी फैलने की आशंका बढ़ती जा रही है।वही मामले पर अधिशासी अधिकारी कमलाकांत राजवंशी का कहना है कि उन्हें दूषित पानी निकलने की कोई जानकारी नही है न ही किसी ने कोई सूचना दी है यदि जानकारी मिलती है तो शीघ्र ही ठीक कराई जाएगी।