बागपत। अधिवक्ता से लूट के मामले में पूछताछ के लिए लाए गए बुढेड़ा गांव के दिव्यांग प्रवीण शर्मा (40) ने बुधवार देर रात कोतवाली में जहरीला पदार्थ खा लिया। मेरठ के निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने पुलिस पर जहर देने का आरोप लगाया और कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा किया। जहरीला पदार्थ सल्फास बताया जा रहा है।
बुढेड़ा गांव निवासी अधिवक्ता तेजवीर सिंह ने 16 मार्च को कोतवाली में 50 हजार रुपये की लूट व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। जांच के बाद पुलिस ने दीप उर्फ दीपेश निवासी कमाला और नीरज निवासी सिरसलगढ़ को गिरफ्तार कर लिया। दोनों से पूछताछ के बाद पुलिस बुधवार दोपहर गांव से दिव्यांग प्रवीण को पूछताछ के लिए कोतवाली लाई थी।
बुधवार रात करीब बारह बजे प्रवीण ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। उल्टी होने पर पुलिसकर्मी उसे सीएचसी ले गए, जहां से उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जिला अस्पताल से मेरठ के निजी अस्पताल लाए जाने पर इलाज के दौरान बृहस्पतिवार दोपहर प्रवीण की मौत हो गई। शाम को प्रवीण का शव गांव लाया गया। परिजनों द्वारा शव के अंतिम संस्कार से इन्कार पर पुलिस व ग्रामीणों ने समझाया। बाद में पुलिस-पीएसी की मौजूदगी में संस्कार किया गया। प्रवीण अविवाहित था और अपने भाइयों के साथ गांव में रहता था।