मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह ने मुजफ्फरनगर की जब से कमान संभाली तब से शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण प्रभावी रुप से किया जा रहा है। मुख्यमंत्री संदर्भ ,जिलाधिकारी संदर्भ संपूर्ण समाधान दिवस संदर्भ, ऑनलाइन संदर्भ, भारत सरकार पीजी पोर्टल, उपमुख्यमंत्री/मंत्री संदर्भ, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन ,आर्थिक मदद , एंटी भू माफिया, महिला हेल्प डेस्क, सीएससी लोकवाणी केंद्र, आदि की शिकायतों का निस्तारण किया और उन्होंने कहा अधिकारी एवं कर्मचारियों आपसी समन्वय बनाकर ईमानदारी के साथ बेहतर कार्य करे। उन्होने कहा कि यदि आपसी बेहतर समन्वय होगा तो ‘‘दो से दो सौ हाथ‘‘ होंगे, जिससे जनपद का विकास तेज गति से होगा।

उन्होने कहा कि सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सभी जरूरतमंदों को सुलभता से मिलें और जनपद की बेहतर कानून व्यवस्था के साथ जनपद का बहुमुखी विकास कराना उनकी शीर्ष प्राथमिकता है। जिलाधिकारी अपने कार्यालय में शिकायत आती हैं उनको बड़ी विशेषता से सुनते हैं फरियादियों को एक-एक कर हर समस्या का समाधान भी करते हैं मौके पर उपस्थित सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता के साथ शिकायत निस्तारण करने के निर्देश देते है साथ-साथ उन्होने स्पष्ट कहा कि शिकायतकर्ताओं की पूर्ण संतुष्टि ही शिकायत निस्तारण का पैमाना होगा।

जनपद को उत्तर प्रदेश में शिकायतों का निस्तारण करने में 12 वीं रैंक प्राप्त हुई है। जनपद में अबतक 22034 शिकायते प्राप्त हुई, जिसमें 21391 का निस्तारण कर दिया गया है, जबकि शेष शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए है। डी0एम0 वॉर ग्रुप पर 1429 शिकायते प्राप्त हुई, जिनमें 1190 का निस्तारण जबकि 239 शेष शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।