मुजफ्फरनगर। घर के बाहर कूड़ा डालने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। इस दौरान एक पक्ष ने गोली चला दी, जो पीड़ित पक्ष के घर की दीवार में जा लगी। गोली से कोई घायल नहीं हुआ है। गोली चलाने के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
थाना सिविल लाइन क्षेत्र में काशीराम कालोनी व आवास विकास कालोनी आमने सामने है। वहां काशीराम कालोनी में रहने वाला अभिलाष ठेले पर जूस बेचने का काम करता है। उनके घर के सामने रहने वाले अमित व अभिलाष में कूूड़ा डालने को लेकर विवाद रहता है। मंगलवार शाम को अमित ने अभिलाष पर कूड़ा डालने का आरोप लगाया, तो इस बात पर दोनों में विवाद हो गया। आरोप है कि मारपीट के दौरान अमित ने गोली चला दी, जो अभिलाष के घर के अंदर दीवार पर जा लगी। वहां पर अभिलाष की पत्नी व अन्य मौजूद थे। गोली चलाकर आरोपी फरार हो गया।
सूचना देने पर सिविल लाइन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी ब्रिजेश शर्मा ने बताया कि अभिलाष व अमित में कूड़ा डालने को लेकर मारपीट हुई थी। अमित पर मारपीट व गोली चलाने का आरोप है। अभिलाष ने अमित के साथ उसके साथी आदर्श को भी आरोपित किया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।