मुजफ्फरनगर : डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया, जिसमें वर्ष 2024 के लिए कार्यकारिणी के चुनाव की घोषणा करते हुए चुनाव सम्पन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी घोषित किए गए।

गुरुवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा का आयोजन फैन्थम हॉल में आयोजित किया गया। आम सभा की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जिंदल व संचालन महासचिव जितेन्द्र कुमार ने किया।

जिला बार एसोसिएशन की वार्षिक आम सभा में एसोसिएशन की कार्यकारिणी द्वारा वर्षभर में कराए गए कार्यों व उनका लेखा-जोखा का विवरण प्रस्तुत किया गया। आमसभा में वर्ष 2024 के लिये कार्यकारिणी के चुनाव के सम्बन्ध में विचार विमर्श किया, जिसमें कार्यकारिणी के चुनाव दिसंबर 2023 के तीसरे सप्ताह में सम्पन्न कराने का निर्णय लिया गया।

आम सभा के चुनाव कराए जाने के लिए रौनक अली जैदी को मुख्य चुनाव अधिकारी, मदन लाल अरोरा, राजीव शर्मा, आमोद त्यागी, उदयवीर सिंह पोरिया, तरूण गोयल, धर्मेन्द्र पुंडीर, कैलाश चंद, दीपक धीमान को सहायक चुनाव अधिकारी बनाया गया है।