मुजफ्फरनगर। यूनियन जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित किये गये तीसरे नेशनल वाटर अवार्ड-2020 में जनपद मुजफ्फरनगर ने बेस्ट डिस्ट्रिक्ट श्रेणी के अंतर्गत प्रथम स्थान आने पर राष्ट्रपति द्वारा जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह को सम्मानित किया गया।

मंगलवार को यूनियन जल शक्ति मंत्रालय द्वारा घोषित किये गये तीसरे नेशनल वाटर अवार्ड-2020 में जनपद ने बेस्ट डिस्ट्रिक्ट श्रेणी के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया था। जिसके फलस्वरुप नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा जनपद को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट श्रेणी के अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त करने पर जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह को पुरस्कृत करते हुए सम्मानित किया गया। जल संरक्षण के क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्य की सराहना की गयी। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव भी उपस्थित रहें।

नेशनल वाटर अवार्ड की शुरुआत जल शक्ति मंत्रालय द्वारा सन 2018 में की गई। इन पुरस्कारों का उद्देश्य स्टार्टअप्स के साथ-साथ भारत में सर्वोत्तम जल संसाधन प्रबंधन प्रथाओं को कैसे अपनाया जाए। इसके लिए अग्रणी संगठनों को वरिष्ठ नीति निर्माताओं के साथ जोड़ने और विचार विमर्श करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करना है। तीसरा नेशनल वाटर अवार्ड-2020 के अंतर्गत 57 पुरस्कारों को 11 अलग-अलग श्रेणियों में बांटा गया। जिसमें बेस्ट डिस्ट्रिक्ट श्रेणी में मुजफ्फरनगर को चुना गया।