मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के वार्ड सात के सदस्य तरुण पाल ने प्लाट के रास्ते के विवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। प्रापर्टी डीलर के खिलाफ नई मंडी कोतवाली में मुकद्दमा दर्ज कराया है।
नई मंडी कोतवाली के गांव कूकड़ा निवासी तरुण पाल ने पुलिस को बताया कि कुछ दिन पूर्व उन्होंने मंडी क्षेत्र के कमल नगर में एक प्लाट खरीदा था। वह इस प्लाट का पूरा पैसा चुकता कर चुके हैं। प्रापर्टी डीलिंग का काम करने वाला जयवीर उनकी रजिस्ट्री में गवाह भी है और अब वह प्लाट के रास्ते को लेकर विवाद करने लगा है। उन्होंने एसडीएम सदर से भी शिकायत की थी। एसडीएम ने कार्यवाही के आदेश दिए थे। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि जहां पर उनका प्लॉट है, वहां पर जयवीर के नाम कोई जमीन भी नहीं है। लेकिन वह रास्ते का विवाद बना रहा है। आरोप है कि जयवीर ने उनके घर पर आकर जान से मारने की धमकी दी है।