मेरठ. अर्जुन अवार्डी पहलवान दिव्या काकरान की शादी तय हो गई है। पारिवारिक समारोह में मेरठ निवासी नेशनल खिलाड़ी सचिन प्रताप के साथ दिव्या की सगाई हो गई। इस दौरान दोनों परिवार मौजूद रहे। दिव्या ने बताया कि ओलंपिक के बाद ही वह शादी करेंगी, फिलहाल सगाई हुई है। पुरबालियान गांव की बेटी दिव्या ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम रोशन किया है। काकरान के पिता सूरज पहलवान ने बताया कि मंगलवार को दिव्या की सगाई नेशनल बॉडी बिल्डर खिलाड़ी सचिन प्रताप के साथ हुई है। सचिन मूल रूप से शामली के जाफरपुर गांव का रहने वाला है और इन दिनों परिवार के साथ मेरठ में रहता है। सचिन के पिता मेरठ में रहते हैं।
दिव्या ने पिछले दिनों सर्बिया में खेली गई अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। काकरान ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 77वां पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया था। दिव्या काकरान के पिता सूरज पहलवान ने बताया कि दिव्या ने अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी प्रतिस्पर्धाओं में पदक जीत लिया है। अब सिर्फ ओलंपिक का पदक ही बाकी है। दिव्या इसके लिए पूरी जी जान से तैयारी में जुटी हुई है। उसने अंडर-23 विश्व चैंपियन के पदक को लक्ष्य बनाया था, जिसे जीत लिया है। दिव्या ने कहा कि उसका लक्ष्य पहले ओलंपिक पदक जीतना है। परिवार के कहने पर उसने सगाई की है। दोनों परिवार पुरबालियान में एकत्र हुए थे।