मुजफ्फरनगर। जनपद के गांव पुरबालियान निवासी पहलवान दिव्या काकरान ने सर्बिया में खेली जा रही अंडर-23 वर्ल्ड चैंपियनशिप में जिले की बेटी दिव्या काकरान ने कांस्य पदक जीत लिया है। यूएसए की पहलवान को हराकर दिव्या ने यह कामयाबी हासिल की।

एशियन चैंपियन अर्जुन अवॉर्डी दिव्या काकरान ने 72 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिभाग किया। दिव्या के पिता सूरज पहलवान ने बताया कि शुक्रवार देर रात यह मुकाबला खेला गया। मुजफ्फरनगर के पुरबालियान गांव की बेटी दिव्या ने मुकाबला जीतकर देश का नाम रोशन किया है।