मुजफ्फरनगर। महिला दिवस के अवसर पर पूरे देश के साथ साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी महिलाओ को लेकर आज विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। महिला दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव ने महिला थाना परिसर में महिला आदर्श बैरक की शुरुआत की ।
इस महिला आदर्श बैरक का शुभारंभ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने फीता काट कर किया। इस महिला आदर्श बैरक में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक में सुधार लाते हुए एक साफ सुंदर व मूलभूत सुविधाओं से युक्त आदर्श बैरक तैय्यार किया गया है।इस महिला आदर्श बैरक में महिला पुलिसकर्मियों को प्रत्येक महिला पुलिस कर्मी के लिए डबल स्टोरेज बेडसाइड ओर अलमारी,व्यक्ति गत सेफ, लाइट के लिए बेडसाइड स्विच,व्यक्तिगत चार्जिंग पाॅइंट, हैंगर युक्त अलमारी, ड्रेसिंग टेबल, अटैच वाशरूम, नए गद्दे ओर तकिए, रूम हीटर ओर टीवी की सुविधा दी गयी है। वहीं आज जनपद के बुढ़ाना क्षेत्र में 3 महिला पुलिस चैकियां का उदघाटन भी डीएम व एसएसपी कर रहे है जिससे दूरस्थ क्षेत्रो कि महिलाओं को शहरी क्षेत्र के महिला थाना की बजाय अपने आस पास के क्षेत्र की महिला पुलिस चैकी पर ही त्वरित न्याय मिल सके। ये जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है वही जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पूरे महिला बैरक का घूम घूम कर निरीक्षण किया ओर जनपद मुजफ्फरनगर कि महिलाओं को महिला दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं दी।
इस उद्घाटन कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एसएसपी अभिषेक यादव, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, महिला थाना इंस्पेक्टर निधि चैधरी, आरआई मोहम्मद नदीम, आरआई अब्दुल रहीस खान, ट्रैफिक इंस्पेक्टर वीर अभिमन्यु सिंह सहित महिला व पुरुष पुलिस कर्मी भी मौजूद रहे।