मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। महिला बैरक में बंद बंदियों के बच्चों के लिए बनाए स्कूल की जानकारी ली। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल इस स्कूल का उद्घाटन करेंगी।
दोनों अधिकारी बुधवार दोपहर जिला कारागार पहुंचे। उन्होंने महिला बैरक का निरीक्षण किया। वहां मौजूद महिला बंदियों से बातचीत की। उनसे परेशानी पूछी और खानपान की सुविधा की जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने महिला बैरक में जिला कारागार प्रशासन द्वारा बनाए बच्चों के स्कूल को देखा। इसके बाद जिला कारागार में मुलाकाती रजिस्टर को देखा।
दोनों अधिकारियों ने सभी बैरकों का हाल देखा। वहां रह रहे बंदियों से मुलाकात की। बैरकों में सुविधाओं को देखा। भोजनालय व परिसर में साफ सफाई की हालात देखी। बंदियों को दी जा रही सुविधाओं व प्रतिदिन दिए जाने वाले खाने की जानकारी ली। जिला कारागार अधीक्षक सीताराम शर्मा ने बताया कि राज्यपाल बृहस्पतिवार को महिला बैरक में बनाए बच्चों के स्कूल का उद्घाटन किया जाएगा।