शामली। शामली जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की। इस दौरान टीकाकरण में ढील पर रविन्द्र सिंह ने कडा कदम उठाते हुए जिले के दो सीएचसी के अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने के आदेश दिए।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रमों की समीक्षा की। उन्होंने विभागीय कार्यक्रमों में लक्ष्य के सापेक्ष अपेक्षित प्रगति लाने और जहां प्रगति खराब पाई गई, उसमें सुधार करने के निर्देश दिए।
समीक्षा करते हुए डीएम ने 16 से 31 अक्तूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान कार्यक्रम की गतिविधियों को माइक्रोप्लान के अनुसार संचालित करने के निर्देश दिए। डीएम ने नियमित टीकाकरण की उपलब्धि कम होने पर कांधला चिकित्सा अधीक्षक से स्पष्टीकरण मांगा।
सीएचसी शामली पर एचआरपी प्रतिशत अधिक होने पर कारण बताने के लिए चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित किया। ब्लॉक कैराना में जेएसवाई लाभार्थी के भुगतान कम होने पर नाराजगी जताई। जिलाधिकारी ने क्षय रोग अभियान में समीक्षा कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
डीएम ने कहा जिस गांव में बुखार के मरीज अधिक है, उनकी सूची बनाकर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएं। सीएमएस को 90 दवा की अनुपलब्धता में एनेस्थीसिया/गायनों (स्त्री रोग) व अन्य बीमारी जिनका इलाज व दवा जिला अस्पताल पर नहीं है, उसका विवरण तैयार कर रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसएनसीयू में जितने भी बच्चे भर्ती है, उनमें कितने बच्चों को रेफर किया गया है, कारण सहित रिपोर्ट सीएमएस को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीपीएम आशुतोष श्रीवास्तव ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यक्रम का प्रजेंटेशन दिया गया। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अंजू जोधा, एसीएमओ डॉ. अतुल बंसल, डॉ. विनोद, डॉ. अनिल, डीसीपीएम फाईम, लविश आदि मौजूद रहे।