मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज नव वर्ष की पूर्व संध्या पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार सहित जनपद में पड़ रही अत्यधिक ठंड व शीत लहर के दृष्टिगत निराश्रित व्यक्तियों के हितार्थ अस्थाई व स्थाई रैन बसेरों में की गई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज साईं मंदिर के समीप स्थापित रैन बसेरे एवं रेलवे स्टेशन के पास संचालित रैन बसेरे, एवं जानसठ फ्लाईओवर, भोपा फ्लाईओवर सहित रेलवे स्टेशन, जिला अस्पताल सहित अन्य स्थानों पर अलाव की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि रैन बसेरों में कोई भी आगंतुक/निराश्रित जमीन पर न सोने पाए तत्काल फोल्डिंग पलंग व अन्य संसाधनों की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि औचक निरीक्षण में अगर कोई जमीन पर सोता मिलेगा, तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए शासन को अवगत कराया जाएगा।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बढ़ती ठंड और शीत लहर में कोई भी व्यक्ति सड़कों पर सोता न दिखाई दे, उनको तत्काल रैन बसेरों में भिजवाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने रैन बसेरों में आश्रय लिये हुए व्यक्तियों को नव वर्ष की बधाई भी दी।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका प्रज्ञा सिंह,सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।