मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना ब्लाक में हुए करीब 50 लाख के गबन के मामले में डीएम चन्द्र भूषण सिंह के निर्देश पर सीडीओ आलोक कुमार यादव ने मौजूदा ब्लाक प्रमुख पाल्लो देवी के खिलाफ जांच बैठा दी है।

डीएम ने एडीएम वित्त अजय कुमार तिवारी और डीआरडीए के परियोजना निदेशक प्रमोद कुमार यादव को जांच करने के निर्देश दिए हैं। पूर्व ब्लाक प्रमुख अजित सिंह ने 50 लाख के गबन की शिकायत डीएम से करते हुए प्रमुख पाल्लो देवी और उनके पुत्र विनोद मलिक पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

बुढ़ाना पूर्व ब्लाक प्रमुख अजित सिंह ने मौजूदा बुढ़ाना ब्लाक प्रमुख पाल्लो देवी और उनके पुत्र विनोद मलिक पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। आरोप है कि प्रमुख पाल्लो देवी ने नियमों को ताक पर रखते हुए सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। इस प्रकरण की शिकायत पर डीएम के निर्देश पर सीडीओ ने जांच बैठा दी है। डीएम द्वारा नियुक्त किए जांच अधिकारियों ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।