मुजफ्फरनगर। जनपद में आज जिलाधिकारी श्रीमती सैल्वा कुमारी जे एवं एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया गया। जिला कारागार में कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु की गयी सभी व्यवस्थाओं को चैक किया गया तथा जेल अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोरोना संक्रमण को लेकर पूरी सजगता बनाए रखें।
पुरुष व महिला बैरकों का भी निरीक्षण किया गया तथा बंदियों से बात कर उनकी समस्याओं को सुना तथा निस्तारण हेतु जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। डीएम व एस एस पी द्वारा जिला कारागार में किए गए औचक निरीक्षण से हडकंप मचा रहा।