मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी चंद्रभूषा सिंह और एसएसपी अभिषेक यादव ने जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेल अधीक्षक को निर्देश दिए कि बंदियों का शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं। सर्दी से बचाव के उपाय करें और बीमार बंदियों को सही उपचार दिलाने की व्यवस्था करें।
मंगलवार को निरीक्षण के दौरा कोई आपत्तिजनक वस्तु जिला कारागार में नहीं मिली। डीएम ने निर्देश दिए कि नियमित चिकित्सीय जांच सुनिश्चित करते हुए, बंदियों से उनकी तकलीफ व बीमारी का अपडेट लेते रहें। चिकित्सा सुविधा के संबंध में जानकारी ली। शारिरिक रूप से कमजोर बंदियों को चिकित्सक की सलाह के अनुसार उपचार दिलाएं।
उन्होंने महिला बैरक का भी निरीक्षण किया और महिला बंदियों से जानकारी ली। रसोई घर का भी जायजा लिया जिसमें साफ सफाई व्यवस्था अच्छी मिली। भोजन की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए। एसएसपी ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखें और कारागार में कानून व्यवस्था खराब नहीं होनी चाहिए।