मुजफ्फरनगर. डीएम चन्द्रभूषण सिंह व एसएसपी अभिषेक यादव ने रमजान एवं ईद के त्यौहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून व्यवस्था सुदृढ रखने तथा शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाये रखने की अपील की। कलक्ट्रेट स्थित लोकवाणी भवन में आगामी त्यौहारों के मद्देनजर दोनो आला अधिकारियों ने शहर के गणमान्य लोगों के साथ शांति समिति की बैठक की। सभी से शांति तथा सदभाव बनाए रखने की अपील के साथ ही किसी भी असमाजिक तत्व के साथ सख्ती बरतने की चेतावनी भी दी।

मीटिंग में उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों से अपील की गयी कि सभी लोग एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें, त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखें। किसी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें बल्कि अफवाह की पुष्टि उच्चाधिकारियों से करें तथा जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण का माहौल बनाये रखने में पुलिस व प्रशासन का सहयोग करे।

DM व SSP ने अधिनस्थ कर्मचारियों को निर्देशित किया कि बाजारों, भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित गश्त करते रहें, असामाजिक तत्वों पर कडी नजर रखें तथा शांति व्यवस्था बिगाड्ने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्यवाही करें। मीटिंग के दौरान पैगाम ए इंसानियत संस्था अध्यक्ष व समाज सेवी आसिफ राही तथा अन्य लोगों ने अपनी और पुलिस तथा प्रशासनिक अधिकारियों को आश्वस्त किया कि वे समाज में सद्भाव तथा एकता कायम रखने का भरपूर प्रयास करेंगे। सभासद पति नौशाद कुरैशी, गौहर सिद्दीकी आदि शामिल रहे।