मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने उप जिलाधिकारियों को शिकायतों और समस्याओं को समयब( निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में भूमि सम्बंधी विवादों के त्वरित और गुणवत्तापरक निस्तारण के लिए टीमों का गठन किया जाये, ताकि ऐसे मामलों में प्राप्त होने वाली शिकायतों का स्थलीय निरीक्षण कराकर तेजी से निपटारा किया जा सके।
डीएम ने आज मीटिंग के दौरान सभी एसडीएम को कहा कि भूमि सम्बंधी विवादों के निपटारे में देरी ही बड़ी समस्याओं और घटनाओं का कारण बनती है। इसके लिए इन विवादों के निपटारे में किसी भी प्रकार की अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने सभी एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि वह चकरोड और पैमाइश के साथ ही अन्य भूमि सम्बंधी विवादों के त्वरित निस्तारण के लिए अपनी अपनी तहसीलों में कानूनगो की अध्यक्षता में एक पांच सदस्यीय टीम का गठन करें, जो भूमि सम्बंधी शिकायतों और समस्याओं का तेजी के साथ निस्तारण करने के लिए अपनी आख्या दे।
उन्होंने कहा कि तहसीलों में अब संसाधनों की कोई कमी नहीं है। उन्होंने इसके लिए तेजी से काम करने पर जोर देते हुए कहा कि भूमि सम्बंधी विवादों और शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके साथ ही डीएम ने कहा कि आईजीआरएस पोर्टल पर निस्तारित होने वाली शिकायतों में फर्जी निस्तारण के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। इस पर अंकुश लगाया जाये और यदि कोई अधिकारी शिकायत के फर्जी निस्तारण में लिप्त पाया गया तो उसके खिलाफ गंभीर कार्यवाही की जायेगी।