मेरठ। त्योहारों पर साइबर अपराधियों की नजर आपके बैंक खाते पर है। एप से फेसबुक या व्हाट्सएप हैक कर उसे खाली किया जा रहा है। शहर में रोजाना दस से ज्यादा लोगों की ठगी की शिकायतें साइबर क्राइम ब्रांच पहुंच रही हैं।
साइबर क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार लॉटरी निकलना, ओएलएक्स पर किसी सैनिक या युवती की फोटो लगाकर वाहन या सामान बेचना, युवाओं को नौकरी का ज्वॉइनिंग लेटर भेजना या शादी के नाम पर ठगी की वारदातें बढ़ी हैं। बावजूद इसके अधिकांश लोग अभी इससे अनजान हैं। ठग अब एप के जरिये सोशल साइट्स को निशाना बना रहे हैं। आपके फेसबुक मैसेंजर या व्हाट्सएप को हैक कर आपके नाम से ही आईडी बनाकर जहां आपका बैंक खाता खाली कर रहे हैं तो आपके परिचितों को मदद का मैसेज भेजकर खाते में पैसा मंगवा रहे हैं।
शहर में पुलिस अधिकारियों से लेकर व्यापारियों और जनप्रतिनिधियों से इस तरह की ठगी हो चुकी है। पुलिस भी इन अपराधियों की जानकारी नहीं जुटा पाती है।

पुलिस के अनुसार पांच साल में साइबर अपराध दस गुना बढ़ा है। साइबर क्राइम सेल के रिकॉर्ड के अनुसार साइबर फ्रॉड की हर माह 300 से अधिक शिकायतें आ रही हैं, जिसमें निस्तारण 2-3 फीसदी ही हो पाता है। साइबर अपराधियों से निपटने के लिए पुलिस को लखनऊ में खास ट्रेनिंग दी गई है लेकिन साइबर अपराधों की जांच के लिए एक्सपर्ट कम पड़ रहे हैं।
अनजान वीडियो कॉल से बचें
आजकल अनजान नंबर से वीडियो कॉल आ रही हैं। वीडियो कॉल पर अश्लीलता या किसी लड़की की तस्वीर दिखाकर बातचीत की जाती है। वीडियो कॉल सुरक्षित कर साइबर अपराधी लोगों को ब्लैकमेल कर रहे हैं।

ठगी हो जाए तो यह करें
साइबर एक्सपर्ट कर्मवीर सिंह और साइबर सेल प्रभारी दिलीप सिंह का कहना है कि अगर आपके साथ साइबर ठगी हो जाए तो तुरंत बैंक के कस्टमर केयर नंबर और साइबर सेल के नंबर 7839855538 पर संपर्क करे। सीईआरटी (कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम) वेबसाइट पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं। साइबर दोस्त (एप) भी डाउनलोड करें। अगर आपने अपने बैंक खाते की किसी से गोपनीय जानकारी शेयर नहीं की और ठगी हो गई है तो इसकी शिकायत आरबीआई से करें।

ये बरतें सावधानी
– फेसबुक खाते की सुरक्षा के लिए प्रोफाइल गार्ड लगाएं, ताकि साइबर अपराधी आपका प्रोफाइल न जान सके
– एटीएम प्रयोग करते समय देखें कि सीसीटीवी कैमरे का फोकस कहां है यह जरूर देखें। कहीं आपके पासवर्ड पर तो नजर नहीं
– देखें कि एटीएम में स्क्रीमर डिवाइस तो नहीं लगी है
– ज्वॉइनिंग लेटर की जांच के बाद ही पैसा भेजें
– ओएलएक्स से खरीदरी करने पर सामान की डिलीवरी होने पर ही पैसा दें
– व्हाट्सएप पर पैसा जीतने जैसे मैसेज पर ध्यान न दें, न लिंक खोलें