मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में आज दोपहर सडक पर टूटी पडी बिजली की हाईटेंशन लाईन के तार की चपेट में आकर बाईक सवार किसान की दर्दनाक मौत हो गई। घटना को लेकर घंटों हंगामा चला। बाद में अधिकारियों द्वारा पांच लाख रुपये का मुआवजा दिलाए जाने के ऐलान पर ग्रामीणों ने शव उठने दिया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक भौराकलां थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर राय सिंह निवासी किसान हरमेर सिंह (55) पुत्र भूरे सिंह रविवार को बाइक पर सवार होकर बुढ़ाना जा रहे थे। क्षेत्र के लुहसाना-मंदवाडा मार्ग पर पड़े टूटे हुए हाईटेंशन विद्युत तार की चपेट में आ गए।

विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। किसान की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। नाराज ग्रामीणों ने हंगामा व प्रदर्शन शुरू कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अरुण कुमार, एक्सईएन अजय कुमार केम, सीओ हिमांशु गौरव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस को शव नही उठाने दिया और पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की।

अधिकारियों ने पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत कराया। इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।