मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली की आबकारी पुलिस चौकी के मंदिर से दानपात्र चोरी कर लिया। पुजारी ने शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया हैं।
जिला प्रतापगढ़ के थाना रानीगंज के गांव बालीपुर निवासी पंडित संतोष मिश्रा वर्तमान में शहर कोतवाली की आबकारी पुलिस चौकी के मंदिर में पुजारी है। वह चौकी परिसर में बने आवास में ही रहते हैं। बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे पूजा-पाठ करने के बाद अपने गुरू के पास भारत माता चौक पर चले गए थे। लगभग एक घंटे बाद वापस पहुंचे तो मंदिर का दानपात्र गायब मिला। उसे चोरी कर लिया गया था। मंदिर के दान पात्र को चोरी करने से आसपास के लोगों में रोष हैं। शहर कोतवाली पुलिस ने पंडित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की हैं।