प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले में परिवार के सदस्यों की रजामंदी से शादी नहीं करने से नाराज युवती के परिजनों ने बरात लेकर पहुंचे दूल्हे की पिटाई कर दी। युवक और युवती के अलग-अलग बिरादरी के होने के कारण लोगों में मनमुटाव था। इसके बाद, पुलिस सुरक्षा में युवक-युवती की शादी संपन्न कराई गई।

शहर कोतवाली क्षेत्र के एक युवती युवती का काफी समय से हरियाणा प्रांत के जनपद पानीपत निवासी युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। युवक-युवती के परिजनों ने आपसी रजामंदी से दोनों की शादी पर सहमति जता दी थी। हालांकि युवती के परिवार के अन्य सदस्य इस रिश्ते से सहमत नहीं थे। इनकी नाराजगी के बावजूद बुधवार को युवक-युवती की शादी थी, जिसके लिए युवक बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया।

आरोप है कि जैसे ही दूल्हे की कार दुल्हन के घर के सामने पहुंचकर रुकी, युवती के नाराज परिजनों ने उसके साथ जमकर मारपीट कर डाली। इससे शादी में अफरातफरी मच गई और दूल्हे ने वहां से भागकर किसी तरह जान बचाई। इसके बाद फिर से दोनों पक्षों की वार्ता हुई, जिसमें दुल्हन के नाराज परिजनों के व्यवधान से बचाने के लिए पुलिस की मदद लेनी पड़ी। इसके बाद पुलिस सुरक्षा में दोनों की शादी संपन्न कराई गई।