मुजफ्फरनगर। जिले के लोगो के लिए दोहरी खुशखबरी है। एक तरफ जहां जिले के किसानों को जल्दी ही आवारा पशुओं से छुटकारा मिलने वाला है, वहीं बेरोजगार युवाओं के लिए भी रोजगार की नई राह खुलने वाली है।
केंद्र सरकार के पशुपालन विभाग की ओर से बनने वाल प्रशिक्षण केंद्र तुगलकपुर कम्हेड़ा में गाय अभयारण्य के सामने बनेगा। इसके लिए जिला प्रशासन ने दस एकड़ जमीन चिह्नित की है। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने मौके पर जाकर जमीन का निरीक्षण किया। जिसके बाद जमीन का चयन कर लिया गया है।
उन्होने बताया कि 10वीं पास बेरोजगारों को पशुओं के कृत्रिम गर्भाधान, प्राथमिक चिकित्सा केंद्र, वैक्सीनेशन के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसी के साथ ही किसानों को डेयरी चलाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इसके लिए केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने प्रशासन से जमीन की मांग की थी।
सोमवार को एसडीएम सदर परमानंद झा राजस्व विभाग की टीम के साथ तुगलकपुर कम्हेड़ा पहुंचे। यहां पर जमीन केंद्रीय राज्य मंत्री को दिखाई। इस दस एकड़ जमीन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
डॉ. संजीव बालियान ने बताया कि यहां किसानों और बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक साथ 100 युवाओं को तीन माह का प्रशिक्षण दिया जाएगा। एक युवक पर 50 हजार का खर्च आएगा जो केंद्र सरकार वहन करेगी। किसानों के प्रशिक्षण पर जो खर्च होगा वह भी सरकार उठाएगी।
प्रशिक्षण केंद्र का संचालन नेशनल डेयरी डेवलेपमेंट करेगा। प्रशिक्षण पर होने वाला खर्च पशुपालन विभाग देगा। उन्होंने बताया कि गाय अभयारण्य में पशु चिकित्सा केंद्र भी बनाया जा रहा है। आसपास के गांवों के पशुओं की चिकित्सा भी यहां होगी।
गाय अभयारण्य में बनने वाले पशु चिकित्सालय का तीन साल तक का खर्च इंडसंड बैंक उठाएगा। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि बैंक से पशुपालन विभाग का करार हो गया है।