मुजफ्फरनगर। जिले के लोगों के लिए दोहरी खुशखबरी है। अब आप एक तरफ जहां मुफ्त में बिजली पा सकते हैं, वहीं सरकार से 30 हजार रुपये का अनुदान भी हासिल कर सकते हैं।
आम उपभोक्ता अपनी छत पर एक से लेकर दस किलोवाट का सोलर कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए सरकार अनुदान भी दे रही है। उपभोक्ता के पास से खपत से अधिक बिजली स्वयं बिजली निगम को चली जाएगी जिसका उसे पैसा मिलेगा।
यूपी नेडा ने आम उपभोक्ताओं के लिए ग्रिड कनेक्टेड सोलर रूफटॉप पावर प्लांट अनुदान कार्यक्रम चलाया है। विद्युत के घरेलू उपभोक्ताओं की बिजली खपत कम करने के उद्देश्य से यह योजना चलाई गई है। इस योजना में छत पर सोलर पैनल लगाने पर सरकार सीधे अनुदान दे रही है।
नेडा के पीओ भजन सिंह ने बताया कि इस योजना में नेटमीटरिंग की भी सुविधा है। उपभोक्ता सोलर पावर प्लांट से प्राप्त बिजली दिन में पूर्ण खर्च नहीं कर पाते हैं तो अवशेष यूनिट ग्रिड में चली जाती है। जितने किलोवाट का बिजली का घरेलू कनेक्शन होता है उतने ही किलोवाट का सोलर पावर प्लांट लगाया जाता है।
तीन किलोवाट के सोलर पावर प्लांट पर भारत सरकार 14588 रुपये प्रति किलोवाट का अनुदान देती है। राज्य सरकार 15 हजार रुपये प्रति किलोवॉट देती है जिसमे अधिकतम 30 हजार का अनुदान है।
?
चार से दस किलोवाट का सोलर प्लांट लगाने पर भारत सरकार 7294 रुपये प्रति किलोवॉट अनुदान देती है। राज्य सरकार केवल 30 हजार का अनुदान देती है। विकास भवन में स्थित नेडा के ऑफिस में योजना के बारे में जानकारी मिल सकती है।