मुजफ्फरनगर. सुबह सड़क हादसे में घायल हुए स्कूली बच्चों को देखने दिल्ली से एसडीएस ग्लोबल अस्पताल मेरठ पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि घायलों की चिकित्सा में कोई कमी ना रहने दी जाए।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान को जैसे ही हादसे की जानकारी हुई वह मेरठ से दिल्ली एसडीएस ग्लोबल अस्पताल पहुंचे और उन्होंने घायल बच्चों का हाल जाना। मृतक बच्चों के विषय में जानकर उन्होंने दुख जताया। उन्होंने जिला प्रशासन से इस दुखद हादसे की जानकारी भी मांगी है।